हमारे बारे में

हमारे बारें में

 सब कुछ यहाँ आपको के लिए उन दुर्लभ कविताओं को किताबों के पन्ने से ढूंढकर उपलब्ध कराता है। इसका उद्देश्य हिंदी साहित्य की अनुपम रचनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है।

 © कॉपीराइट के बारे में

सब कुछ यहाँ पे  उपलब्ध सभी कविताएं  के अधिकार उनके मूल रचनाकार या अन्य कॉपीराइट वैध धारक के पास सुरक्षित है। सब कुछ यहाँ पर उपलब्ध सभी कविताएं GFDL के अंतर्गत उपलब्ध नहीं है हमने  कविता के रचनाकारों को उचित श्रेय दिया है। फिर भी  सब कुछ यहाँ पर उपलब्ध किसी भी कविताओं से शिकायत है तो हमें मेल करें। हम उसे यथाशीघ्र हटाने का प्रयास करेंगे। 

नोट - कृपया भी कविता पर अपना दावा करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपके पास इसके उचित  अधिकार हैं ।

5 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

I want poem app

सब कुछ यहाँ ने कहा…

फिलहाल वेबसाइट पर कविताएँ उपलब्ध है। सब कुछ यहाँ, एप भविष्य में उपलब्ध हो जाएगा।

जनतंत्र की अभिलाषा ने कहा…

मेरी अपनी स्वरचित कविताएँ हैं जो मेरे ब्लॉग https://jantantrakiabhilasha.blogspot.com पर हैं क्या उन्हें यहां जोड़ा जा सकता है

सब कुछ यहाँ ने कहा…

आप अपनी रचनाएँ हमे मेल कर सकते हैं। हम उसे अपनी वेबसाइट पे प्रकाशित करेंगे।

व्यग्र पाण्डे ने कहा…

आद.नमस्कार!
यहाँ विभिन्न विषयों पर रचना किस प्रकार से डाली जाती है कृपया बताएं ।
- व्यग्र पाण्डे (राज.)
ई-मेल : vishwambharvyagra@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

अपना संदेश यहां भेजें