आदमी नामा - नज़ीर अकबराबादी | Aadmi Naama - Nazeer Akbarabadi

दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी
और मुफ़्लिस-ओ-गदा है सो है वो भी आदमी,
ज़रदार बेनवा है सो है वो भी आदमी
निअमत जो खा रहा है सो है वो भी आदमी
टुकड़े चबा रहा है सो है वो भी आदमी

मसज़िद भी आदमी ने बनाई है यां मियाँ
बनते हैं आदमी ही इमाम और खुतबाख्वाँ
पढ़तें हैं आदमी ही कुरआन और नमाज़ यां
और आदमी ही उनकी चुराते हैं जूतियाँ
जो उनको ताड़ता है सो है वो भी आदमी

यां आदमी पै जान को वारे है आदमी
और आदमी पै तेग को मारे है आदमी
पगड़ी भी आदमी की उतारे है आदमी
चिल्ला के आदमी को पुकारे है आदमी
और सुनके दौड़ता है सो है वो भी आदमी

अशरफ और कमीने से ले शाह ता वज्ञीर
ये आदमी ही करते हैं सब कारे दिलपजीर 
यां आदमी मुरीद है और आदमी ही पीर
अच्छा भी आदमी ही कहाता है ए नज्ञीर
और सबमें जो बुरा है सो है वो भी आदमी

कवि का नाम -
नज़ीर अकबराबादी 

शब्दार्थ -
मुफलिस - गरीब
गदा - भिखारी, फकीर
ज़रदार  -  मालदार
बेनवा - कमजोर
निअमत - स्वादिष्ट भोजन
खुतबाख्वाँ - कुरान का अर्थ बताने वाला
मुरीद - भक्त, शिष्य
अशराफ  - शरीफ़ का बहुवचन
दिलपजीर - दिल को लुभाने वाला

Nazir Akbarabadi

 

 

 

सब कुछ यहाँ
सब कुछ यहाँ

सब कुछ यहाँ, प्रसिद्ध हिंदी कविताओं का संग्रह .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना संदेश यहां भेजें