नदी को बोलने दो - राकेशधर द्विवेदी | Nadi Ko Bolne Do - Rakesh dhar Dwivedi

कविता, हिंदी कविता, हिंदी में कविता,  poems in hindi, Hindi poems के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
नदी पर कविता
नदी | River


नदी को बोलने दो,
शब्द स्वरों के खोलने दो,
उसकी नीरव निस्तब्धता,
एक खतरे का संकेत है।
यह इस बात की प‍ुष्टि है,
कि नदी हुई समाप्त,
शेष रह गई रेत है,
बहती हुई नदी,
जीवन का प्रमाण है।
राष्ट्र का है गौरव,
जीवंतता की पहचान है,
यह उर्वरता और जीवन,
प्रदान करती है,

खुद कष्ट सहकर,
दूसरों का कष्ट हरती है।
यह जीवनदायिनी है,
इसे अपने दुष्कर्मों से,
न भयभीत करो,
यह नीर नहीं संचती है।

इसे नाले में न तब्दील करो,
तुम्हारे पाप को ढोते-ढोते,
वह कुछ थक-सी गई है,
ऐसा लग रहा है कि,
वह कुछ सहम-सिमट-सी गई है।

कवि का नाम
राकेशधर द्विवेदी
सब कुछ यहाँ
सब कुछ यहाँ

सब कुछ यहाँ, प्रसिद्ध हिंदी कविताओं का संग्रह .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना संदेश यहां भेजें