कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा - देशभक्ति कविता | Kashmir To Hoga Lekin Pakistan Nhi Hoga

हम डरते नहीं बम्बो से , विस्फोटक जलपोतो से,
हम डरते है, ताशकंद शिमला जैसे समझोतों से।

सियार भेड़ीयो से डर सकती, सिंघो की औलाद नहीं,
भरतवंश के इस पानी की है तुमको पहचान नहीं।

ऐटम बम बनाकर के तुम किस्मत पे फूल गए,
65,71 और 99 के युद्धों को शायद भूल गए।

तुम याद करो अब्दुल हम्मिद ने पेटेंट टेंक जला डाला,
हिन्दुस्तानी नेटों ने अमेरिकी जेट जला डाला।

तुम याद करो गाजी का बेड़ा झटके में ही डूबा दिया,
ढाका के जनरल नाजी को दूध छठी का पिला दिया।

तुम याद करो 90000 उन बंदी पाक जवानो को,
तुम याद करो शिमला समझौता, इंदिरा के एहसानों को।

पकिस्तान ये कान खोलकर सुन ले
की, अब की जंग छिड़ी तो
सुन ले, नामो निशान नहीं होगा...।
कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा.....।

लाल कर दिया तुमने लहू से, श्रीनगर की घाटी को,
किस घपलत पे छेड़ रहे तुम सोई रही हल्दीघाटी को।

जहर पिलाकर मजहब का इन कश्मीरी परवानो को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को।

खुले पर्शिक्षण खुले शस्त्र है, खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है।

बहुत हो चुकी मक्कारी बस बहुत हो चूका हस्तक्षेप,
समझा दो उनको, वरना भभक उठेगा पूरा देश।

देश अगर हो गया खड़ा तो त्राही-त्राहि मच जाएगी,
पाकिस्तान के हर कोने में महाप्रलय आ जाएगी।

क्या होगा अंजाम तुम्हे इसका अनुमान नहीं होगा,
कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा.....।

ये आवाज़ ये ऐटम बम और हिम्मत कौन दिखाएगा,
इन्हें चलाने को क्या बोलो बाप तुम्हारा आएगा ...।

अब तू चिंता मत कर चेहरे का खोल बदल देंगे,
इतिहास की क्या हस्ती है पूरा भूगोल बदल देंगे।

धारा हर मोड़ बदलकर लाहौर से गुजरेगी गंगा,
इस्लामाबाद की छाती पर लहराएगा तिरंगा झंडा।

रावलपिंडी और कराची तक सब कुछ ख़ाक हो जाएगा,
सिन्धु नदी के आर पार पूरा भारत हो जाएगा ।

फिर सदियों सदियों तक जिन्ना जैसा शैतान नहीं होगा,
कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा.....।
कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा.....।






सब कुछ यहाँ
सब कुछ यहाँ

सब कुछ यहाँ, प्रसिद्ध हिंदी कविताओं का संग्रह .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना संदेश यहां भेजें